उत्तराखंड क्रिकेट का सुनहरा दिन, महिला और पुरुष क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन

देहरादून। सोमवार का दिन उत्तराखंड क्रिकेट के लिए काफी खास रहा एक तरफ कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी में इतिहास रचते हुए उत्तराखंड मेंस क्रिकेट टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए बिहार टीम को 72 और 174 रनों पर ऑल आउट करते हुए यह मैच पारी और 36 रनों से जीत लिया। तो वही उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम ने सीनियर वीमेन वनडे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु क्रिकेट टीम को 106 रनों के बड़े अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड और उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए महिला और पुरुष क्रिकेट टीम से सोमवार के दिन दो अच्छी आईं। एक तरफ महिला क्रिकेट टीम ने सीनियर वूमेन वनडे ट्राफी का क्वार्टर फाइनल खेलते हुए तमिलनाडु क्रिकेट टीम को 106 रनों से हराकर इतिहास रचते हुए अगले दौर में जगह बना ली है। इस जीत में सबसे बड़ा योगदान सारिका कली का रहा जिन्होंने शतक लगाते हुए शानदार 119 रन की पारी खेली जिसके दम पर उत्तराखंड क्रिकेट टीम को जीत हासिल हुई अपने शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी से भी नवाजा गया।

वहीं कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के एक मुकाबले में उत्तराखंड मेंस क्रिकेट टीम ने बिहार की पहली पारी 72 और दूसरी पारी 174 रनों पर समेट कर परी और 36 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में सत्यम बालियान ने दोनो परियों में पांच-पांच विकेट लेकर बिहार को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। पूरे मैच में सत्यम बालियान ने 19 ओवर डालें जिसमें उन्होंने महज 52 रन देकर 10 विकेट हासिल किए और बिहार को बैकफुट पर धकेल दिया जहां से बिहार कमबैक नही कर सका। इसके अलावा ओपनर बल्लेबाज अवनीश सुधा ने शानदार 177 रनों की पारी खेली।

आपको बता दें कि बीसीसीआई के डोमेस्टिक सीजन के तहत महिला क्रिकेट टीम सीनियर वूमेन वनडे ट्रॉफी के मुकाबले खेल रही है जबकि U23 पुरुष क्रिकेट टीम करनाल सी के नायडू ट्रॉफी के मुकाबले खेल रही है जहां दोनों ही टीम में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड को उम्मीद है कि दोनों क्रिकेट टीमों का प्रदर्शन आगे भी शानदार रहेगा।

One thought on “उत्तराखंड क्रिकेट का सुनहरा दिन, महिला और पुरुष क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *