देहरादून। सरकारी नौकरी की तलाश में तैयारी कर रहे उत्तराखंड के युवाओं के लिए धामी सरकार उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में रिक्त पदों पर जल्द भर्ती शुरू करने जा रही है। जिसमें नियमित और आउटसोर्स के माध्यम से 21 पदों को भरा जाना है जिसके लिए शनिवार को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी गई है।
दरअसल उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में मिलावटखोरों पर अंकुश लगाने के लिए गढ़वाल में विश्लेषणशाला खोलने और उनमें काम करने वाले कार्मिकों की भर्ती करने का प्रस्ताव कैबिनेट के सामने रखा था जिसको मुख्यमंत्री समेत कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने सर्वसम्मति से अपनी मंजूरी दे दी है इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में 13 नियमित कार्मिकों और 8 आउटसोर्स कार्मिकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।
गढ़वाल मण्डल के अन्तर्गत देहरादून में खाद्य विश्लेषणशाला स्थापित किये जाने एवं विश्लेषणशाला हेतु 13 पदों का सृजन किया गया है। इन पदों में खाद्य विश्लेषक, वरिष्ठ विश्लेषक खाद्य, वैज्ञानिक अधिकारी (खाद्य), वैज्ञानिक सहायक (खाद्य) एवं कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) के पद शामिल किए गये हैं। वहीं सचल खाद्य विश्लेषणशालाओं के संचालन हेतु 08 पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरने की भी कैबिनेट ने सहमति प्रदान की है। जिनमें कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य), प्रयोगशाला सहायक व वाहन चालक के पद शामिल किए गये हैं।
गढ़वाल मंडल में विश्लेषणशाला खोलने से रुद्रपुर लैब पर बोझ कम किया जा सकेगा और दूध से निर्मित सभी नमूनों की जांच देहरादून की लैब में ही की जा सकेगी। अब तक प्रतिवर्ष रुद्रपुर लैब में 3000 नमूनों की जांच की जा रही थी जबकि इस बार भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड को प्रतिवर्ष 7200 खाद्य नमूनों की जांच करने का लक्ष्य दिया है जिसके लिए उत्तराखंड में टेस्टिंग मोबाइल वैन चलाई जा रही है जिसे बढ़ाने के लिए रिक्तियों को भी भरा जा रहा है।