हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित की गई सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हरिद्वार क्रिकेट क्लब ने लक्स क्रिकेट एकेडमी को हराकर सीरीज पर अपना कब्जा जमाया। हरिद्वार क्रिकेट क्लब के लिए एचआरडीए के वीसी आईएएस अंशुल सिंह ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 339 रन बनाएं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 154 रहा जो उन्होंने शुरुआती मैच में ही बनाया था।

अंशुल सिंह ने टूर्नामेंट की शुरुआती मैच में हरिद्वार क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए 154 रनों की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत हरिद्वार क्रिकेट क्लब ने सीरीज में अपनी शुरुआत शानदार जीत के साथ की यही नहीं अंशुल सिंह ने फाइनल मैच में भी 37 रन की पारी खेली और सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक रन बनाकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने का खिताब भी अपने नाम किया।

आपको बता दें कि एचएरडीए के वीसी आईएएस अंशुल सिंह का क्रिकेट से खास लगाव है। और वो सर्विस की तरफ से भी क्रिकेट खेलते हैं। उनके इस लगाव का ही नतीजा है कि हरिद्वार के क्रिकेट खिलाड़ियों को भला कॉलेज में बने मैदान को अंशुल सिंह की पहल पर ही नया रूप दिया जा रहा है। इस मैदान में नई क्रिकेट पिच तैयार करने के साथ-साथ इसकी बाउंड्री को बढ़ाकर ग्राउंड के अंदर फ्लड लाइट लगाकर शानदार पवेलियन भी तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही कोशिश यह भी की जा रही है कि ग्राउंड बनने के बाद इस मैदान में बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिताओं के साथ-साथ रणजी मैचों की मेजबानी भी की जाए।