देहरादून में हरिद्वार के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून। देहरादून के थाना पटेलनगर क्षेत्र के चंद्रबनी में यमुनोत्री एनक्लेव फेज नंबर 2 के एक मकान में 2 महीने से किराए पर रह रहे हरिद्वार के एक युवक का शव बरामद किया गया है। इस युवक की पहचान मंजेश कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी गांजा माजरा खेड़ी भगवानपुर जिला हरिद्वार के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।

यमुनोत्री एंक्लेव के फेज नंबर 2 में प्रदीप कुमार बौड़ियाल के मकान में 2 महीने पहले एक व्यक्ति किराए पर रहने आया था। जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है उसका शव उसी के कमरे से बरामद कर लिया गया है जबकि मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्यों का संकलन कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक मंजेश कुमार अपने घर से अलग रहता था और साल 2016 में एक कैश वैन की लूट में आरोपी था और इस आरोप में वह जेल की सजा भी कट चुका था।

पुलिस ने उम्र तक मंजेश कुमार की पत्नी की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है वही इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए क्षेत्राधिकार सदर के नेतृत्व में एसओजी और थाना डालनवाला पुलिस की एक टीम का भी गठन कर दिया गया है।

मृतक साल 2016 में देहरादून के विकास नगर में मोबाइल कैश वैन लूट की घटना में काट चुका था जेल

लंबे समय से अपने परिवार से दूरी बनाकर अकेला रहता था मृतक मंजेश कुमार

पुलिस की सूचना पर देहरादून पहुंचे मृतक के परिजनों की तैयारी पर पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा

हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एसओजी और थाना पटेल नगर पुलिस की संयुक्त टीम का किया गठन, हत्यारों की तलाश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *