देहरादून। राजधानी देहरादून में आज दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में एक स्कूली बच्चे समेत दो की मौत हो गई है। हादसा देहरादून के शिमला बायपास रोड पर सिंहनी वाला में हुआ जहां एक तेज रफ्तार बस एक छोटे लोडर वाहन से टकरा गई और बस सड़क पर पलट गई।
बताया जा रहा है कि बस देहरादून के माजरा से विकासनगर की तरफ जा रही थी और हादसे का शिकार हुई। इस बस में कुछ स्कूली बच्चे और कुछ लोग सवार थे जिसमें से एक बच्चे और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हुए जिन्हें झाझरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें बस की रफ्तार तेज दिख रही है और उसने अपनी साइड पर चल रहे ऑटो को टक्कर मारी और पलट गई। वहीं सूचना मिलते ही सहसपुर थाना पुलिस सहित प्रेमनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।