हरिद्वार। अवैध रूप से बिना एचआरडीए की स्वीकृती के बनाई गई कॉलोनी की संख्या में बेतहाशा वृद्धि पर सख्त एचआरडीए ने सीलिंग अभियान के तहत अब तक कई अवैध कॉलोनियों को सील कर दिया है जबकि बिना नक्शा पास किए बनाए जा रहे मकानों को भी सील किया जा रहा है। सीलिंग अभियान के साथ लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है कि एचआरडीए से अधिकृत कॉलोनी में ही प्लॉट लें। इसके साथ ही कॉलोनी डेवलपर्स को भी साइट पर एचआरडीए स्वीकृत का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने के वीसी अंशुल सिंह ने अवैध रूप से बनाई गई कॉलोनी पर सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ कॉलोनी डेवलपर्स को कॉलोनी के बाहर एचआरडीए से अधिकृत होने या ना होने के संबंध में जानकारी सार्वजनिक करते हुए बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं। ताकि उपभोक्ता अवैध कॉलोनियों को आसानी से पहचान सकें। जिससे उपभोक्ता प्लॉट खरीदने से पहले उस कॉलोनी को नियमानुसार एचआरडीए से स्वीकृत होने या नहीं होने की जांच पड़ताल अवश्य कर लें।
आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में हरिद्वार और आसपास के क्षेत्र में कई ऐसी अवैध कालोनियां बना दी गई है जिनमें मूलभूत सुविधाओं अच्छी चौड़ी सड़के, पार्क, मंदिर, बिजली, पानी, नालियां और सीवर की का अभाव होता है। इस तरह की कालोनियां हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में बिना नक्शे नक्शा पास कारण काट दी जाती है और उपभोक्ताओं को कॉलोनी में प्लॉट या मकान बेच दिया जाता है। जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है इसीलिए हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण बार-बार उपभोक्ताओं से अपील कर रहा है की पूरी जानकारी करने के बाद ही प्रॉपर्टी में निवेश करें।