ICC ने USA और चिली क्रिकेट को एक साल के लिए किया बैन

स्पोर्ट्स डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका क्रिकेट बोर्ड और चिली क्रिकेट बोर्ड पर 1 साल का प्रतिबंध लगा दिया है ICC ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि ICC एसोसिएट मेंबर बनने के लिए जो मानक तय किए गए हैं उन मानकों को दोनों बोर्ड पूरा नहीं कर पाए हैं जिसके लिए ICC ने दोनों बोर्ड को 1 साल का समय देते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है।

USA और वेस्टइंडीज में हुए T20 वर्ल्ड कप 2024 से था विवाद

इस विवाद की शुरुआत T20 वर्ल्ड कप 2024 के आयोजन के बाद हुई। दरअसल T20 विश्व कप की मेजबानी USA और वेस्टइंडीज को दी गई थी जिसमें वेस्टइंडीज के ग्राउंड तो मानकों पर खरे उतरे लेकिन USA के फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क और डलास में बनाए गए क्रिकेट ग्राउंड की शिकायत कई क्रिकेट बोर्ड ने ICC से की थी। जिसके कारण आईसीसी को इस आयोजन से 167 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। कई स्पोर्ट्स मीडिया साइट्स के अनुसार बीसीसीआई ने इसके लिए एक कमेटी भी गठित की है। जो USA क्रिकेट ग्राउंड के आयोजन की समीक्षा करेंगे।

ICC ने 1 साल के प्रबंध के साथ मानकों को पूरा करने के लिए कहा

दो क्रिकेट बोर्ड पर 1 साल का प्रतिबंध लगाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का कहना है कि इस 1 साल में USA और चिली क्रिकेट से हम उम्मीद करते हैं कि वह अपने एसोसिएट मेंबरशिप के लिए सभी मानकों को इस समय में पूरा कर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *