ICC WC T20:- तीसरे मैच का सुपर ओवर में हुआ फैसला, नामीबिया की पहली जीत

स्पोर्ट्स डेस्क। T20 वर्ल्ड कप में बारबेडोस क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए नामीबिया और ओमान के बीच तीसरे मैच में मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचा जिसमे नामीबिया ने जीत के साथ अपना विजयी अभियान शुरू किया। नामीबिया की जीत के हीरो डेविड वीजा रहे जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनो से कमाल का प्रदर्शन किया।

T20 World Cup के तीसरा मैच नामीबिया और ओमान की टीम के बीच खेला गया। जिसमें नामीबिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसे नामीबिया के तेज गेंदबाज ट्रैंपलमन ने सही साबित करते हुए पावरप्ले में 3 विकेट हासिल करके ओमान को जोरदार झटका दिया। जिसके बाद टीम के अनुभवी गेंदबाज डेविड वीजा भी ओमान की टीम पर जमकर बरसे और 3 विकेट हासिल करके ओमान को 109 रनों पर समेट दिया।

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी नामीबिया की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। ओमान टीम के गेंदबाजों ने नामीबिया टीम को शुरुआती झटके देने के बाद रनों के लिए तरसा दिया। ओमान ने अपने गेंदबाजों की बदौलत नामीबिया को 109 रनों पर रोक दिया और मैच का नतीजा सुपर ओवर तक गया।

12 साल बाद हुआ विश्व कप में सुपर ओवर

सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी के लिए नामीबिया की टीम की तरफ से डेविड वीजा और इरेसमैस की जोड़ी मैदान पर उतरी। सुपर ओवर का जिम्मा ओमान टीम के तेज गेंदबाज बिलाल खान के कंधों पर था लेकिन इस ओवर में डेविड वीजा और इरेसमैस की जोड़ी ने 21 रन ठोक डाले। इसके बाद 22 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे ओमान के बल्लेबाजों के पास डेविड वीजा की गेंदबाजी का कोई भी जवाब नही था और ओमान की टीम 1 विकेट के नुकसान पर 10 रन ही बना सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *