ICCWCT20: USA ने रिकॉर्ड जीत के साथ की शुरुआत

स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूयॉर्क और वेस्टइंडीज में T20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। अपने पहले ही मैच में यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका की टीम ने कनाडा को सात विकेट से हराकर जीत के साथ अपना सफर शुरू किया है। यूएसए ने इतिहास रचते हुए 195 रनों के बड़े लक्ष्य को चेज किया और पहली जीत के साथ अपना खाता खोला।

T20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में यूएसए ने टॉस जीतकर कनाडा को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। जिसके जवाब में कनाडा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नवनीत धालीवाल(61) और निकलस किरटॉ(54) के अर्धशतकों की मदद से 195 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। लेकिन जिस तरह से यूएसए की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा किया उसने इस बड़े रन चेज को मजाक बना दिया।

ऐरन जोन्स और ऐंड्रिंयस गौस ने खेली ताबड़तोड़ पारी

ऐरन जोन्स(94*) और ऐंड्रिंयस गौस(65) ने 2 विकेट जल्दी खोने के बाद कनाडा के गेंदबाजों पर 10वें ओवर के बाद ऐसा काउंटर अटैक किया कि कनाडा के गेंदबाजों की लाइन लेंथ ही बिगड़ गई। दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारी की मदद से यएसए ने बड़े लक्ष्य को महज 17.4 ओवर में ही हासिल कर लिया और वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में जीत हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *