देहरादून। देहरादून में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वामी एस भदौरिया के की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक की गई। जिसमें मौजूद सभी जिलों के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ एनएचएम के अंतर्गत चलाई जा रहे अभियान और कार्यक्रमों पर विस्तार से समीक्षा की गई। इस बैठक में एनएचएम से जुड़े तमाम अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
मिशन निदेशक द्वारा सीपीएचसी एवं गैर संचारी रोग कार्यक्रम के अंतर्गत जनपदों में स्थापित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दी जा रही मूलभूत सेवाओं को बेहतर बनाए जाने हेतु संबंधित अधिकारयों को समय-समय पर मूल्यांकन एवं पर्यवेक्षण किए जाने, गंभीर एनीमिया के मामले पर विशेष ध्यान दिए जाने और एनीमिया कैंपेन के सफलतापूर्ण आयोजन के लिए सभी जनपदों को निर्देशित किया।
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्तमान में संचालित 100 दिवसीय टीबी अभियान की समीक्षा करते हुए मिशन निदेशक द्वारा समस्त जनपदों को निर्देशित किया कि अभियान के माध्यम से अत्यधिक लोगों की एक्स-रे मशीन के माध्यम से स्क्रीनिंग करते हुए टीबी मरीजों को चिन्हित किया जाए और समस्त डेटा को निक्षय पोर्टल पर ससमय अंकित किया जाए।
मिशन निदेशक द्वारा प्रदेश में आशाओं के लिए संचालित मोबाइल एकेडमी प्रशिक्षण कोर्स में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले जनपदों जिनमें चंपावत, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, बागेश्वर व टिहरी को पुरुस्कृत किया। उन्होंने कम्युनिटी प्रोसेस के अंतर्गत रिक्त पदों जिनमें आशा, आशा फैसिलिटेटर, ब्लॉक समन्वयक तथा जिला समन्वयक को आदर्श आचार संहिता के पश्चात् भरे जाने हेतु निर्देशित किया गया।