लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक

देहरादून। लोकसभा चुनाव में अब बेहद कम समय बचा है जिसे देखते हुए निर्वाचन आयोग समय रहते सभी तैयारियां करने में जुटा है। शनिवार को सचिवालय स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में निर्वाचन के दौरान प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर, पुलिस बल एवं केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी वी आर सी पुरुषोत्तम ने उच्चाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। जिसमें पुलिस मुख्यालय, आबकारी विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में मौजूद सभी विभागाधिकारियो को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व सभी तैयारियां समय से करने के निर्देश दिए। डॉ पुरुषोत्तम ने पुलिस विभाग को भी निर्देशित किया कि जनपदवार पुलिस बल एवं केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती के संबंध में विस्तृत होमवर्क कर लिया जाए। बैठक में इंटर स्टेट मॉनिटरिंग और इंटर डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग का भी फुल प्रूफ प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित विभागों को कहा है कि हर चेक पोस्ट पर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा, अतिरिक्त पुलिस और आबकारी विभाग के सर्विलांस और चेक पोस्ट अलग-अलग स्थानों पर स्थापित किए जाएं जिससे चुनावो के दौरान हर के गतिविधि पर नजर रखी जा सकें। इसके अलावा डॉ पुरुषोत्तम ने पुलिस को प्रदेश में समस्त जनपदों से जारी हथियार लाइसेंस धारकों की सूची का पुनरीक्षण कर उनका सत्यापन करने, सभी जनपदों में हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर की सूची तैयार करने और संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की सूची बनाकर उनका निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं बैठक में मौजूद पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में जनपदवार पुलिस बल की तैनाती, केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती, संवेदनशील स्थानों एवं प्रवर्तन संबंधित एक्शन प्लान तैयार कर दिया गया है। बैठक में आबकारी विभाग द्वारा बताया गया कि प्रदेश में चुनाव को देखते हुए प्रवर्तन एवं मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जिसमें 24 घंटे प्रत्येक जनपद की मॉनिटरिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *