देहरादून। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर मुकाबले काफी दिलचस्प है जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय राजनीति के बड़े चेहरे अनिल बलूनी चुनाव मैदान में है तो वही कांग्रेस ने अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक गणेश गोदियाल को चुनाव मैदान में उतारा है। दोनों नेताओं की लोकप्रियता को देखते हुए पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट हॉट सीट मानी जा रही है। हालांकि चुनाव के शोर के बीच इस सीट पर आयकर विभाग की भी एंट्री हुई है। खबर है कि कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को आयकर विभाग ने तीन नोटिस भेजे हैं।
बुधवार को देहरादून स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें केंद्रीय एजेंसियों के सहारे डरने का काम कर रही है गणेश गोदियाल ने कहा कि उन्हें नोटिस के जरिए 22 और 23 मार्च को महाराष्ट्र में पेश होने के लिए नोटिस भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी साल 2016 में उन पर आरोप लगाते हुए डराने धमकाने की कोशिश की गई थी। लेकिन उसे समय भी कुछ साबित नहीं हो पाया था जबकि आज भी ऐसी ही कुछ कोशिश की जा रही है।
गणेश गोदियाल ने कहा कि आयकर विभाग ने उन्हें जो नोटिस दिए हैं उनका जवाब वह जरूर देंगे। लेकिन नामांकन से पहले इनकम टैक्स के नोटिस इस बात की तस्दीक करते हैं कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है जिसे आप कांग्रेस पहले भी लगाती रही है। वही गणेश गोदियाल ने यह भी कहा कि चुनावों में नोटिस मामले को जनता के बीच में भी कांग्रेस लेकर जाएगी।