चेन्नई टेस्ट में जीत से भारत सिर्फ 6 विकेट दूर, दूसरी पारी में गिल-पंत का सैकड़ा, अश्विन ने झटके 3 विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क। चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। टेस्ट मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाया। जबकि गेंदबाजों ने 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम के 4 बल्लेबाजों को 158 रनों पर पवेलियन भेज दिया।

तीसरे दिन भारत के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन, दूसरी पारी में भारत ने बनाए 287/4

चेन्नई टेस्ट में दूसरे दिन 81 रनों पर तीन विकेट लेने के बाद तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋषभ पंत शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिए दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी हुई इसके बाद ऋषभ पंत के रूप में टीम का चौथा विकेट गिरा लेकिन क्रीज पर मौजूद शुभमन गिल पांचवें विकेट के लिए के एल राहुल के साथ मिलकर 53 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 287 तक पहुंचा दिया। इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य दिया।

बल्लेबाजी के बाद भारतीय स्पिन ऑल राउंडर रविचंद्रन अश्विन का का शानदार प्रदर्शन

515 दिनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश क्रिकेट टीम ठोस हुई शुरुआत की और बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज जाकिर हसन और शादमान इस्लाम ने 62 रनों की साझेदारी की लेकिन इस अच्छी शुरुआत को बांग्लादेशी बल्लेबाज बरकरार नहीं रख पाए और ओपनर बल्लेबाज जाकिर हसन बुमराह की गेंद पर यशस्वी जयसवाल को कैच थमा बैठे। इसके बाद विकेट लेने का जिम्मा अश्विन ने अपने कंधो पर लिया और एक के बाद एक बांग्लादेश के 3 बल्लेबाजों को आउट करके बांग्लादेश को हाल की तरफ धकेल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *