स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और जिंबॉब्वे के बीच खेली जा रही 5 मैचों की T20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने धमाकेदार वापसी करते हुए जिम्बाब्वे को 100 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। मैच में शानदार शतक बनाने वाले अभिषेक शर्मा को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। सीरीज का अगला मैच 10 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेला जाएगा।
अभिषेक शर्मा का शानदार शतक, ऋतुराज का अर्धशतक और रिंकू की तूफानी पारी

5 T20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुक़ाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने एक बार फिर निराश किया और मैच 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा (100) और ऋतुराज गायकवाड़ (77) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 76 गेंद पर 137 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया के बड़े स्कोर की नींव रख दी। शतक बनाकर आउट हुए अभिषेक शर्मा के बाद क्रीज पर उतरे रिंकू सिंह ने 22 गेंद पर 48 रनों की पारी खेली जिसकी मदद से टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के सामने 235 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
गेंदबाजों ने भी दिखाया दम, आवेश खान, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई चमके

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही महज 4 रनों के टीम स्कोर पर ओपनर इनोसेंट काईया आउट हो गए इसके बाद दूसरे विकेट के लिए विजली मधेवेरे और ब्रायन बेनेट के बीच 36 रनों की साझेदारी हुई लेकिन 40 रनों के टीम स्कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद जिम्बाब्वे की टीम को संभालने का मौका नहीं मिला और पूरी टीम 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से आवेश खान और मुकेश कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि रवि बिश्नोई ने दो और वाशिंगटन सुंदर ने विकेट अपने नाम किया।