स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से शुरू हो रही T20 सीरीज दोनों टीमों के नए कप्तान और नए कोच की अग्निपरीक्षा होगी। एक तरफ भारत के नए कोच गौतम गंभीर और नए कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका के नए कोच सनथ जयसूर्या और नए कप्तान चरिथ असलंका होंगे जो पहली सीरीज जीत के साथ अपनी शुरुआत करना चाहेंगे।
29 जून को T20 वर्ल्ड कप खत्म होने के साथ ही भारतीय टीम के हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया जिसके बाद टीम इंडिया के नए हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर को नियुक्त किया गया। 27 जुलाई से श्रीलंका के साथ भारत 3 T20 मैच की सीरीज खेलेगा जिसमें नए कोच गौतम गंभीर के साथ ही T20 के नए कप्तान बने सूर्यकुमार यादव की परख होगी।
सूर्यकुमार यादव का अंतरराष्ट्रीय T20 करियर
सूर्यकुमार यादव के T20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो अब तक खेले गए 68 मैचों में 65 इनिंग खेल चुके सूर्य कुमार यादव ने 43.33 की बेहतरीन औसत और 167.74 के स्ट्राइक रेट के साथ 2340 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं। यही कारण है कि उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कप्तान बनाया है।
चरिथ असलंका का अंतरराष्ट्रीय T20 कैरियर
श्रीलंका के बाएं हाथ के बल्लेबाज चरिथ असलंका के लिए भी भारत के साथ तीन T20 मैचों की सीरीज कप्तान के रूप में बड़ा चैलेंज होगी। उनके अंतरराष्ट्रीय T20 करियर की बात करें तो उन्होंने 47 मैच में बल्लेबाजी करते हुए 25. 26 की औसत और 126.76 की स्ट्राइक रेट के साथ 1061 रन बनाए हैं जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उनकी कप्तानी में 16 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है जो भारत के साथ T20 सीरीज खेलेगी।
भारतीय कोच गौतम गंभीर और श्रीलंकाई कोच सनथ जयसूर्या का भी होगा टेस्ट
टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की कमान अपने हाथों में लेने के साथ ही 2026 T20 वर्ल्ड कप और 2027 वनडे वर्ल्ड कप की प्लानिंग पर काम शुरू कर दिया है और इसके लिए टीम इंडिया में नए-नए प्रयोग देखने को मिल रहे हैं। वहीं T20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद श्रीलंका के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने इस्तीफा दे दिया था इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज रहे सनथ जयसूर्या को अंतरिम कोच नियुक्त किया है। जिनके लिए कोच के तौर पर भारत के साथ सीरीज पहली चुनौती है जिसे जीतकर सनथ जयसूर्या श्रीलंका के प्रदर्शन को निखार सकते हैं।