स्पोर्ट्स डेस्क। अफगानिस्तान टीम के साथ चल रही तीन मैचों की T20 सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। जिसका पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इस सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी है।
बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में शुक्रवार को 16 सदस्य भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलकर लौटी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं ने एक बार फिर भरोसा दिखाया है। जबकि विकेटकीपर के तौर पर केएस भारत और ध्रुव जुरेल को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
इसके साथ ही चयनकर्ताओं ने एक बार फिर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का इंतजार बढ़ा दिया है। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भी चयनकर्ता एक और विकल्प पर विचार कर रहे हैं यही कारण है की टीम में तीन विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका दिया गया है। इसके साथ ही पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर फ्लॉप रहे बल्लेबाजों को चयनकर्ताओं ने एक बार फिर घरेलू सरजमीं पर मौका दिया है।
पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:- रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर) केएस भारत(विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान।