वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह बना ली इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे कंसिस्टेंट परफॉर्मर टीम बन गई है….
1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस साल आठवीं बार वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी जिसके सामने मेजबान भारत की चुनौती है अगर ऑस्ट्रेलिया भारत को हराकर विश्व कप जीतता है तो यह उनका छठ किताब होगा..
लेकिन दूसरी तरफ मेजबान भारत ने जैसा क्रिकेट विश्व कप में खेला है उस पार पाना ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल है वैसे भी होम कंडीशन और भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस बात की तस्दीक करता है कि भारत में वर्ल्ड कप जीतने का सबसे ज्यादा दम है…
वैसे भारत के पास साल 2003 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए विश्व कप फाइनल का हिसाब बराबर करने का भी मौका होगा जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर तीसरी बार विश्व कप जीता था… वहीं भारत के पास विश्व कप जीतने का तीसरा सुनहरा मौका है दोनों टीमों में से कौन किस पर भारी पड़ती है इसका फैसला 19 नवंबर को होगा जब दोनों टीमें फाइनल की जंग और विश्व कप ट्रॉफी के लिए आमने-सामने होगी….