आखिरी T20 में सुपर ओवर में जीता भारत, श्रीलंका को किया क्लीन स्वीप

स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 3 T20 मैच सीरीज के आखिरी रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। इस जीत के साथ ही सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार सीरीज जीती है जबकि इस सीरीज के साथ पहली बार टीम इंडिया के साथ जुड़े हेड कोच गौतम गंभीर के लिए भी ये शुरूआत बेहद खास है।

टॉस जीतकर श्रीलंका ने की पहले गेंदबाजी, टीम इंडिया को 137 रनों पर रोका

श्रीलंका के पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर हुए T20 सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और पॉवर प्ले में टीम इंडिया के चार बल्लेबाजों को आउट करके बेहतरीन शुरुआत की इसके बाद नौवें ओवर में पांचवा विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल और रियान पराग के बीच 54 रनों की साझेदारी ने टीम को उबारा लेकिन शुभमन के आउट होने के बाद रियान का विकेट भी जल्दी गिर गया। इसके बाद टीम 20 ओवर में सिर्फ 137 रन ही बना सकी।

मजबूत शुरुआत के बाद एक बार फिर सामने आई श्रीलंका की कमजोरी, 22 रन पर गंवाए 7 विकेट

138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े जबकि दूसरे विकेट के लिए भी 52 रनों की साझेदारी ने श्रीलंका को मजबूत स्तिथि में पहुंचा दिया। लेकिन पिछले 2 मैच की तरह इस इस मैच में भी मध्यक्रम ने निराश किया और श्रीलंका ने 22 रनों के भीतर 7 विकेट गंवा दिए। जिसके चलते लो स्कोरिंग मुकाबले में श्रीलंका टीम ने 20 ओवरों में 137 रन बनाए और मैच का नतीजा सुपर ओवर तक जा पहुंचा।

सुपर ओवर में वॉशिंगटन सुंदर का कमाल, 2 रन देकर लिए 2 विकेट

मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर के लिए श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी और क्रीज पर कुशल मेंडिस और कुशल परेरा की जोड़ी उतरी। जबकि गेंदबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव ने वाशिंगटन सुंदर को बॉल थमाई लेकिन इसके बाद जो हुआ वह किसी ने सोचा भी नहीं था दरअसल ओवर की पहली गेंद वाइड दी गई इसके बाद कुशल मेंडिस ने एक रन लिया और टीम का स्कोर दो रन हो गया लेकिन दो रंग के स्कोर पर पहले कुशल परेरा और इसके बाद पथुम निशंका के आउट होने के बाद सुपर ओवर में श्रीलंका 2 रन ही बना सकी और टीम इंडिया को 3 रनों का लक्ष्य मिला जिसे सूरुकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया और टीम को जीत दिला दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *