हैदराबाद में बांग्लादेशी गेंदबाजों पर जमकर बरसे भारतीय बल्लेबाज, सीरीज में किया क्लीन स्वीप

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच चरा रही 3 T20 मैच सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम की है। इस जीत के साथ ही भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज के बाद T20 में भी हराकर क्लीन स्वीप किया है। भारत की जीत में सभी खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन सबसे अहम पारी संजू सैमसन की रही जिन्होंने 47 बॉल में 8 छक्के और 11 चौकों की मदद से 111 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बनाया T20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा टीम स्कोर

तीन T20 मैच की सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा महज चार रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और ओपनिंग करने आए संजू सैमसन ने मैदान में मौजूद दर्शकों को ऐसा नजारा दिखाए जिसे दर्शकों के साथ-साथ बांग्लादेश के गेंदबाज भी कभी नहीं भूल पाएंगे दोनों के बीच ताबड़तोड़ अंदाज में 70 गेंद में 172 रनों की साझेदारी हुई जिसमें संजू सैमसन ने 92 और सूर्यकुमार यादव ने 67 रनों की पारी खेली और दोनों के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या और रियान पराग के बीच 26 गेंदों पर 70 रनों की साझेदारी हुई जिसके दम पर भारत ने 297 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया।

बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी किया कमाल, रवि बिश्नोई ने किए 50 विकेट पूरे

298 रनों के लक्ष्य बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरी इनिंग की पहली बॉल पर टीम के ओपनर बल्लेबाज परवेज हुसैन को मयंक यादव की रफ्तार में चकमा खा गए और रियान पराग को कैच थमा बैठे। इसके बाद लगातार अंतराल के बाद बांग्लादेश के विकेट गिरते रहे और 20 ओवर में बांग्लादेश की टीम मैच 164 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से स्पिनर रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए जबकि रफ्तार के बादशाह मयंक यादव ने दो वाशिंगटन सुंदर ने एक और नीतीश रेड्डी ने एक विकेट लिया।

आखरी T20 मैच में बने कई रिकॉर्ड, भारत में 10वीं बार द्विपक्षीय सीरीज में किया क्लीन स्वीप

रिकॉर्ड के हिसाब से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया तीसरा T20 मैच कई मायनों में खास रहा। इस मैच में तीन विकेट लेने के साथ ही स्पिनर रवि बिश्नोई के 50 विकेट भी T20 इंटरनेशनल में पूरे हो गए हैं जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपने करियर का पहला t20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा। वही 2020 के बाद भारत घरेलू सरजमीं पर कोई भी T20 सीरीज नहीं हारा है और भारत ने 10 वीं बार T20 द्विपक्षीय सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *