हरिद्वार। बुलेट बाइक को शोरूम से लाने के बाद कंपनी फिटेड हॉर्न और साइलेंसर को हटाकर प्रेशर हॉर्न और मॉडिफाई साइलेंसर लगवाना एक युवक को भारी पड़ गया दरअसल युवक ने बुलेट खरीदने के बाद उसमें लगे हॉर्न को हटाकर प्रेशर हॉर्न और साइलेंसर को हटवाकर मॉडिफाई साइलेंसर लगवाया था जो ध्वनि प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है यही नहीं मॉडिफाई साइलेंसर से पटाखे जैसी तेज आवाज भी निकलती है जो पूर्णतया प्रतिबंधित होने के कारण गैरकानूनी है।
हरिद्वार के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में बाइकों की चेकिंग के दौरान एक युवक की ऐसी ही बाइक मिली जो मॉडिफाई कराई गई थी। जिस पर काफी पैसा भी खर्च किया गया था लेकिन प्रेशर हॉर्न और मॉडिफाई साइलेंसर जैसी प्रतिबंधित चीजों को लगवाना इस युवक को उसे समय भारी पड़ गया जब उसकी बाइक को पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट में सीज कर दिया। यही नहीं उक्त व्यक्ति को घंटो थाने में बैठा कर यातायात का पाठ पढ़ाने के बाद युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
आपको बता दे की एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में नाबालिग वाहन चालकों, दोषपूर्ण नंबर प्लेट, मॉडिफाई साइलेंसर और हाई प्रेशर हॉर्न वाले दो पहिया वाहनों की चेकिंग के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। जिसका अनुपालन करने के लिए जगह-जगह पुलिस द्वारा अभियान चलाकर चेकिंग की जा रही है।