IPL के शेर हुए ढेर, भारत को हराकर इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में अफगानिस्तान

स्पोर्ट्स डेस्क। ओमान में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में अफगानिस्तान ने भारत को हराकर इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है और यह पहला मौका है जब इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों में से एक भी फाइनल में नहीं है। अफगानिस्तान की जीत के हीरो सदीकुल्लाह अटल रहे जिन्होंने 52 गेंद में चार छक्के और 7 चौकों की मदद से 83 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने।

दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

ओमान के अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इमर्जिंग एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में अफगानिस्तान A टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम के ओपनरों जुबेदा अकबरी और सदीकुल्लाह अटल ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित कर दिया। दोनो सलामी बल्लेबाजों ने 14 ओवरों में अपने अर्धशतक पूरे करते हुए 137 बॉर्डर पर लगा दिए जबकि पहला विकेट जुबेदा अकबरी के रूप में गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए करीम जनत ने भी शानदार पारी खेली और 20 बॉल पर दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 41 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 2007 रनों का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की हुई खराब शुरुआत

207 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा सात रन के निजी स्कोर और 25 रनों के टीम स्कोर पर आउट हो गए इसके बाद प्रभसिमरन सिंह, कप्तान तिलक वर्मा, नेहाल वडेरा और आयुष बडोनी भी 100 रन के स्कोर पर पेवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद निशांत सिंधु और रमनदीप सिंह के बीच 31 वालों पर 68 रनों की साझेदारी जरूर हुई लेकिन दोनों की बल्लेबाजी भारत को जीत दिलाने में काम नहीं आ सकी और भारत 20 रनों से मैच होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

IPL के शेर बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में रहे अफगानियों से पीछे

भारत की घरेलू T20 लीग आईपीएल में जो खिलाड़ी शेरों की तरह दहाड़ते हैं वो सभी इमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल मैच में अफगानिस्तान के सामने भीगी बिल्ली बन गए। हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले अभिषेक शर्मा और मुंबई से खेलने वाले तिलक वर्मा ने सेमीफाइनल में काफी निराश किया और सस्ते में पवेलियन लौट गए। दोनों के अलावा आयुष बडोनी, नेहाल वडेरा प्रभ सिमरन और बाकी खिलाड़ियों ने भी काफी निराश किया जिसका खामियाजा भारत ने हार के रूप में चुकाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *