स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट के मैदान से दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है आईपीएल 2025 की शनिवार से एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। 17 मई से शुरू हो रहे आईपीएल के 17 मैच देश के 6 अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे और इस इनक्रेडिबल लीग का फाइनल 3 जून को खेला जाएगा। वहीं शनिवार को पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा जबकि रविवार को एक डबल हेडर होगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते सस्पेंड की गई दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के बाकी बचे मैच इसी शनिवार से शुरू हो रहे हैं जिसका कार्यक्रम बीसीसीआई ने सोमवार को जारी कर दिया है। अपने आधिकारिक बयान में बीसीसीआई ने साफ किया है कि टूर्नामेंट आगे बढ़ने का फैसला उन्होंने सरकार, सुरक्षा एजेंसी और टीम के स्टेकहोल्डर के साथ बातचीत के बाद किया है।
ये होगा नया शेड्यूल:-
