देहरादून। बुधवार को असम एसटीएफ ने धुबरी जिले के धर्मशाला क्षेत्र से आतंकी संगठन ISIS के भारत प्रमुख समेत दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने ISIS भारत प्रमुख हरीश फारूकी उर्फ हरीश अजमल फारूकी और उसके सहयोगी रेहान उर्फ अनुराग को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आतंकियों पर दिल्ली, लखनऊ समेत कई में जगहों पर आतंकी साजिश रचने का आरोप है।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आतंकियों को गुवाहाटी के एसटीएफ कार्यालय लाया गया जहां पता चला कि हरीश अजमल फारूखी आतंकी संगठन ISIS का भारत प्रमुख है और देहरादून का निवासी है जबकि दूसरा अनुराग सिंह उर्फ रेहान पानीपत का रहने वाला है। जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि रेहान की पत्नी बांग्लादेश की नागरिक है और दोनो आतंकी बांग्लादेश के रास्ते ही भारत में दाखिल हुए थे और दोनो भारत में ISIS के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे थे।
वहीं ISIS प्रमुख हरीश अजमल फारूखी के देहरादून कनेक्शन के सामने आने के बाद उत्तराखंड में भी पुलिस और एजेंसियां अलर्ट पर हैं। उत्तराखंड पुलिस की जांच में पता चला है कि हरीश अजमल फारूखी पिछले 10-12 सालों से अपने परिवार के संपर्क में नहीं है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद जांच में पता लगा कि हरीश फारूखी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए गया था जिसके बाद से उसने घर पर कोई संपर्क नहीं किया। एसएसपी का कहना है कि आगे भी एजेंसियों के इनपुट के आधार पर भी कार्यवाही जाएगी।
एसटीएफ़ की इस कार्रवाई पर असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को असम पुलिस के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम कट्टरपंथियों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और अपने देश की धरती से आतंकवाद को खत्म करेंगे।