देहरादून। केदारनाथ से उपचुनाव जीतकर विधायक बनी आशा नौटियाल ने आज विधानसभा सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है। उन्हें विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने विधानसभा कार्यालय कक्ष में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अलावा भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता भी मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ में मिली इस जीत को केदारनाथ की जनता को समर्पित करते हुए बाबा केदारनाथ और केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता का धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने इस जीत को बेहद खास बताया और उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा को जीतकर सरकार के विकास कार्यों पर अपनी मोहर लगाई है। उन्होंने कहा की जीत के बाद अब केदारनाथ में विकास और भी ज्यादा तेजी से होगा।
वही विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल में उनके शुभचिंतकों के साथ-साथ केदारनाथ की जनता का आभार जाता या उन्होंने कहा कि जितना भी समय जनता ने उन्हें दिया है वह इस समय को केदारनाथ के विकास के लिए खर्च करेगी और जहां बिजली पानी जैसी मूलभूत समस्या है उनका निराकरण किया जाएगा।