हरिद्वार। उत्तराखंड के वन क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई गई बाजारों को हटाने का अभियान अब भी जारी है। मंगलवार को हरिद्वार क्षेत्र में राजाजी टाइगर रिजर्व बेरीवाडा रेंज में सैधली पश्चिम बीट में कक्ष संख्या 3A में बनाई गई अवैध मजार को प्रशासन और पुलिस की टीम ने ध्वस्त करके वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। यह अवैध मजार डालूवाला मजबता के निकट अवैध रूप से बनाई गई थी जिसको प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के रूप में चिन्हित किया था।

मंगलवार को उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह, नायब तहसीलदार युसूफ अली, क्षेत्रीय कानूनगो, राजाजी टाइगर रिजर्व वार्डन और वन विभाग की टीम के साथ थाना सिडकुल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मजार को तोड़कर वन भूमि क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करा दिया।

आपको बता दें कि उत्तराखंड के वन क्षेत्र मैं अतिक्रमण करके बनाई गई धार्मिक संरचना को हटाकर वन क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अब तक सैकड़ो की संख्या में वन क्षेत्र में बनी अवैध मजारों और मंदिर को हटाकर वन क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। इस अभियान के लिए सभी राजस्व क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए धार्मिक संरचनाओं को चिन्हित करने के भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं जिस पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है।