स्पोर्ट्स डेस्क। बुधवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले गए आईपीएल के 57 वें मैच के बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के मालिक संजीव गोयनका ने टीम की हर पर अपना आपा खोते हुए कप्तान केएल राहुल को बीच मैदान जमकर फटकार लगाई। इस दौरान के एल राहुल भी उनकी बात को चुपचाप सुनते दिखाई दिए।
दरअसल बुधवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले गए एक तरफा मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद में रन चेज करते हुए महज़ 9.3 ओवर में 167 बनाकर लखनऊ को 10 विकेट से हरा दिया। लखनऊ की इस हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका टीम के कप्तान के एल राहुल को बीच मैदान फटकार लगाते नजर आए।
किसी भी टीम के मालिक द्वारा अपनी टीम के कप्तान को इस तरह बीच मैदान में फटकार लगाने का यह पहला वाकया है जो पिछले 16 सालों के दौरान कभी नहीं दिखा लेकिन बुधवार को बीच मैदान पर हुई इस घटना पर हर कोई स्तब्ध है। यही नहीं क्रिकेट फैंस के साथ-साथ दिग्गजों ने संजीव गोयनका के इस बयान के बाद कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खेल में जीत हार लगी रहती है लेकिन जो बर्ताव संजीव गोयनका ने किया है वह खेल भावना के विपरीत है।
वैसे संजीव गोयनका के इस बर्ताव के बाद आईपीएल कराने वाली बीसीसीआई की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है लेकिन क्रिकेट फैंस की मांग है कि इस मामले में बीसीसीआई को दखल जरूर देना चाहिए क्योंकि यह भारतीय क्रिकेट के लिए सही नहीं है।
Hi there
Just checked your uttaranchaldiary.com baclink profile, I noticed a moderate percentage of toxic links pointing to your website
We will investigate each link for its toxicity and perform a professional clean up for you free of charge.
Start recovering your ranks today:
https://www.hilkom-digital.de/professional-linksprofile-clean-up-service/
Regards
Mike Kirk
Hilkom Digital SEO Experts
https://www.hilkom-digital.de/