ब्यूरो। देर रात बांदा जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भरते हुए माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की खबर ने पूरे पुलिस प्रशासन को हिला कर रख दिया। हालात को देखते हुए पुलिस ने देर रात ही उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगा दी वहीं देर रात मुख्यमंत्री आवास पर डीजीपी प्रशांत कुमार एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आर्डर अमिताभ यश के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक भी की जिसमें पुलिस अधिकारियों को स्थिति से निपटने के सख्त निर्देश दिए।

उत्तर प्रदेश के माफ़िया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनके गृह जनपद गाजीपुर में रात से ही लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है मुख्तार अंसारी के समर्थक रात से ही नारेबाजी कर रहे हैं हालात को बिगड़ता देख पुलिस ने पहले ही पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी है जबकि जगह-जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। जबकि उनके मोहम्मदाबाद स्थित घर पर लोगों का भारी हुजूम भी जमा हुआ है। गाजीपुर के डीएम और एसपी रात से ही अंसारी परिवार के घर पर डेरा डाले हुए हैं।

गुरुवार रात माफ़िया मुख्यतर अंसारी को हार्ट अटैक की शिकायत के बाद बांदा के मेडिकल कॉलेज में उन्हें नाजुक हालात में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। गुरुवार से 2 दिन पहले भी मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। फिलहाल मुख्तार अंसारी के शव को भारी सुरक्षा के बीच करीब 26 गाड़ियों के काफिले के साथ गाजीपुर ले जाया जा रहा है जहां उनका पोस्टमार्टम भी किया जाएगा बताया जा रहा है कि माफिया मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम 5 डॉक्टर का पैनल करेगा जिसकी वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी जबकि इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी वहां मौजूद रहेंगे।

21 मार्च 2024 को जेल में जहर देकर मारने की जताई थी आशंका
इससे पहले बांदा जेल में बंद माफ़िया मुख्तार अंसारी सरकार से सुरक्षा की गुहार भी लगा चुके थे उसके वकील ने सरकार से गुहार लगाई थी कि उन्हें जेल में जहर देकर मारने की कोशिश की जा रही है। हालांकि इस पर जेल प्रशासन और सरकार की तरफ से क्या इंतजाम किए गए थे इसका खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन पत्र लिखने के एक हफ्ते बाद ही माफिया मुख्तार अंसारी की मौत ने जेल प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
राजनितिक रसूख वाले परिवार से थे मुख्तार अंसारी के ताल्लुक़
माफ़िया मुख्तार अंसारी का परिवार बड़े राजनीतिक रसूख वाला था। उसके दादा स्वतंत्रता सेनानी थे जबकि उसके नाना को महावीर चक्र से नवाजा गया था जबकि मुख्तार अंसारी के पिता भी साफ सुथरी छवि वाले राजनीतिज्ञ थे। वहीं भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी मुख्तार अंसारी के चाचा थे। लेकिन परिवार के साफ राजनीतिक रसूख के बीच मुख्तार अंसारी पाप की दुनिया का सरगना बन गया। वैसे राजनीति में भी मुख्तार अंसारी की एंट्री हुई थी। साल 2012 में बीएसपी के टिकट पर विधायक भी बना।
सपा नेता अखिलेश यादव और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेताओं ने मौत पर उठाए सवाल, मायावती ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राजद के नेता तेजस्वी यादव ने X अकाउंट पर मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल उठाए हैं। जबकि समाजवादी पार्टी नेता आईपी सिंह रामगोपाल यादव और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी इस घटना को गंभीर बताते हुए इसकी उच्च स्तरीय मांग की है