देहरादून। 38 वें राष्ट्रीय खेल में टेबल टेनिस के मिश्रित डबल्स मुकाबले शानदार और रोमांचक रहे। परेड ग्राउंड के मल्टी पर्पस हॉल में आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और अद्भुत कौशल का प्रदर्शन किया।पहला मुकाबला पश्चिम बंगाल के अनिर्बान घोष और अहीका मुखर्जी के बीच था जो तमिलनाडु के अमलराज एंथनी और शिवशंकर एंथनी से भिड़े। पहले सेट में तमिलनाडु की जोड़ी ने 7-11 से जीत हासिल की लेकिन इसके बाद पश्चिमबंगाल की जोड़ी ने जबरदस्त वापसी करते हुए अगले तीन सेटों में 11-3, 11-6, और 11-4 से जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
दूसरे मुकाबले में महाराष्ट्र की कश मोदी और तनीषा कोटेचा का सामना पश्चिमबंगाल के रोनित भंजा और सुत्रीथा मुखर्जी से हुआ। पहले सेट में महाराष्ट्र की जोड़ी को कड़ी चुनौती मिली, और पश्चिम बंगाल ने 13-15 से पहला सेट जीता। लेकिन इसके बाद कश और तनीषा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अगले तीन सेटों में 11-3, 11-8, और 11-4 से जीत हासिल की।
तीसरे मुकाबले में महाराष्ट्र के अल्बुकर्क रेगन और स्वस्तिका घोष ने पश्चिम बंगाल के आकाश पाल और पॉयमाम्टी बैसिया को चुनौती दी। यह मैच पांच सेटो तक चला जिसमें एक भी सेट में हार मानने का नाम नहीं लिया। पहले दो सेटों में महाराष्ट्र की जोड़ी ने 11-7 और 11-5 से बढ़त बनाई लेकिन पश्चिम बंगाल ने जबरदस्त संघर्ष करते हुए तीसरे और चौथे सेट में 7-11 और 8-11 से वापसी की। लेकिन महाराष्ट्र की जोड़ी ने निर्णायक सेट 11-8 में जीत कर इस मैच को अपने नाम किया।
चौथे मुकाबले में महाराष्ट्र के चिनमय सोमैया और रीथ ऋष्या का मुकाबला तमिलनाडु के सथियान ज्ञानसे करन और सेलेना दीप्ती सेल्वकुमार से हुआ। इस मैच में पहले सेट में तमिलनाडु ने 5-11 से बढ़त बनाई लेकिन महाराष्ट्र की जोड़ी ने दूसरे सेट में 11-9 से बराबरी की। तीसरे सेट में तमिलनाडु ने 9-11 से फिर से बढ़त बना ली, लेकिन महाराष्ट्र ने अगले दो सेटों में 11-4 और 11-7 से जीत हासिल की और इस रोमांचक मुकाबले को अपने नाम किया। ये मुकाबले खेल की सच्ची भावना और खिलाड़ियों की मेहनत को दर्शाते हैं,और इनकी दिलचस्पी से भरी इन प्रदर्शनियों ने टेबल टेनिस के प्रशंसकों को और भी रोमांचित किया।