नई दिल्ली/देहरादून। नई दिल्ली के उत्तराखंड सदन में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए सदन के ग्राउंड फ्लोर पर नवीनीकृत बैरक बनाया गया है जिसमे 4 कक्ष हैं। गुरुवार को इस नए आधुनिक बैरक का उद्घाटन उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने किया।

उत्तराखण्ड सदन में पुलिसकर्मियों की सुविधा को देखते हुए सदन के ग्राउंड फ्लोर पर 4 कमरों वाला नया और आधुनिक बैरक बनाया गया है। जिसमें पुलिस कर्मियों के आराम का पूरा ख्याल रखा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों के तनाव को कम करने के लिए बैरक का नवीनीकरण किया गया है।

बैरक के उद्घाटन के मौके पर डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा की ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों की ऊर्जा को संचार करने के लिए जरूरी है कि पुलिस कर्मियों को बेहतर तरीके से आराम मिले जिससे वह तनाव मुक्त रहें। इसके साथ ही डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान उत्तराखंड सदन के मुख्य सुरक्षा अधिकारी मनोज रावत और ड्यूटी में तैनात अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।