ब्यूरो। लोकसभा चुनाव के नतीजों में 240 सीटें जीतकर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी है जबकि एनडीए को 292 सीटें मिली है यानी सरकार बनाने के लिए एनडीए को बहुमत से 20 सीटें ज्यादा मिली है। सरकार बनाने के लिए बुधवार को दिल्ली पीएम आवास में एनडीए के सभी दलों की बैठक हुई है जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि सर्व सम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना है।
पीएम आवास में हुई इस बैठक में एनडीए के 19 दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए जिनमे TDP से चंद्रबाबू नायडू और JDU से नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के बाईं तरफ बैठे दिखाई दिए। इस दौरान दोनों नेताओं से प्रधानमंत्री बातचीत करते भी दिखे जिससे साफ लग रहा था कि सरकार बनाने के लिए दोनो की क्या एहमियत है। या यूं कहा जाए कि दोनो इस समय किंग मेकर की भूमिका में है।
सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है कि TDP ने सरकार में शामिल होने के लिए 5 मंत्रालयों की मांग की थी जिस पर भाजपा ने सहमति देते हुए 4 मंत्रालय देने का फैसला किया है। हालांकि इस नीतीश कुमार की तरफ से अभी कोई भी बात सामने नही आई है लेकिन ये साफ है कि अगर सरकार में सहयोग की बात है तो नीतीश कुमार भी मंत्रालय की मांग कर सकते हैं।
भाजपा के लिए सबसे कहीं विलेन साबित ना हो जाए नीतीश और चंद्रबाबू नायडू
एनडीए वैसे तो सरकार सरकार बनाने के लिए पूरी तरह आश्वस्त है लेकिन सरकार बनाने से पहले भाजपा के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल नीतीश कुमार पर भरोसा करना है क्योंकि अब तक बिहार की राजनीति में 8 बार पलटी मार चुके नीतीश कुमार भाजपा के साथ कितना चल पाएंगे इसका जवाब भाजपा के पास भी नहीं है। वहीं चंद्रबाबू नायडू साफ कह चुके हैं कि उनका भाजपा के साथ गठबंधन अटूट है जबकि उन्हीं के एक नेता ने ये बयान भी दिया है कि राजनीति में सब कुछ संभव है।
अभी तक की तस्वीर देखी जाए तो सरकार बनाने के लिए भाजपा को किसी भी तरह की दिक्कत नही हो रही है लेकिन ये भी साफ है कि अगर सरकार भाजपा ने चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार को तवज्जों नही दी तो सरकार बनाने में दिक्कत जरूर आ सकती है। क्योंकि बिहार से दिल्ली के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने सहयोगी दलों को बुलाया था और बिहार के दो बड़े नेता नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का दिल्ली की फ्लाइट में में एक फोटो भी वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई कयास लगा रहा है।
Attn. Director,
We are interested in your products. Please contact us with product details/catalog and price list if your company can handle a bulk supply of your products to Cameroon.
Please send your reply to bah_mbi@aghemfondom.com
HRM Bah Mbi