नैनीताल। नैनीताल जिले के रामनगर में एक नाबालिग युवती के संपर्क में आने से 20 से ज्यादा लोग HIV पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर है और इस घटना की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि नाबालिग युवती नशे की आदि थी और जिन लोगों के संपर्क में आई थी उन सभी को HIV डिटेक्ट हुआ है।
हैरानी की बात ये है कि इस घटना में बड़ी संख्या में नाबालिग लड़के भी हैं जो युवती के संपर्क में आए थे। वहीं जिन शादीशुदा लोगों को HIV पॉजिटिव हुआ है उनकी वजह से उनकी पत्नियों के टेस्ट भी पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी केस 6 महीने के भीतर सामने आएं हैं जिन्होंने सरकार और स्वास्थ्य विभाग दोनो की नींदें उड़ा दी है। नैनीताल के सीएमओ का कहना है कि पिछले तीन-चार सालों में हर साल जिले में 20 एचआईवी पॉजिटिव के मामले सामने आते थे लेकिन इस साल 6 महीने में ही 20 से ज्यादा मामलें सामने आए हैं जो काफी गंभीर है और इसकी जांच कराई जा रही है।
आपको बता दें कि इससे घटना में जिस नाबालिग व्यक्ति का जिक्र किया जा रहा है वह रामनगर की गलियों में अक्सर खुलेआम घूमते हुए देखी जा सकती थी जो नशे की आदि थी और इसी नाबालिक युक्ति के संपर्क में आने के बाद रामनगर में कई नाबालिक बच्चे कुछ पुरुष और शादीशुदा पुरुषों की पत्नियां भी एचआईवी पॉजिटिव पाई गई है। फिलहाल इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पुलिस प्रशासन की टीम में जांच कर रही है की कहानी कोई और भी इस युवती के संपर्क में आया है या नहीं।