देहरादून। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तराखंड पहुंचे जहां उन्होंने बाबा केदारनाथ और भगवान बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए और दर्शन के बाद मुकेश अंबानी ने श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को 5 करोड़ 2 लख रुपए का दान भी दिया। उद्योगपति मुकेश अंबानी के बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचने पर श्री बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी उनके साथ दिखाई दिए।
हर साल की तरह इस साल भी अंबानी परिवार ने बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए हालांकि इस साल मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी दोनों प्रसिद्ध धामों पर अकेले पहुंचे थे। मुकेश अंबानी के आने की सूचना के बाद श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने विशेष पूजा अर्चना की तमाम तैयारियां कर ली थी और करीब सुबह 9 बजे मुकेश अंबानी सबसे पहले बद्रीनाथ धाम पहुंचे जहां उन्होंने विशेष पूजा अर्चना की। इसके बाद मुकेश अंबानी करीब 10:45 मिनट पर केदारनाथ धाम पहुंचे और जलाभिषेक के साथ विशेष पूजा अर्चना की।
वहीं दोनों धामों पर उद्योगपति मुकेश अंबानी को देखकर वहां मौजूद श्रद्धालुओं और मंदिर समिति के पदाधिकारी ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम पहुंचने पर श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने उद्योगपति मुकेश अंबानी का स्वागत करते हुए उन्हें भगवान बद्रीनाथ का प्रसाद भेंट किया जबकि केदारनाथ धाम में उनका स्वागत श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने किया और उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद भी भेंट किया।