हरिद्वार। उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही लगभग पूरे प्रदेश में शनिवार को बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन हरिद्वार में पर्यटकों को पार्किंग में गाड़ी ना लगाना भारी पड़ गया। जिसके कारण हरिद्वार के सुखी नदी में खड़ी 8 गाड़ियां नदी मे आई बरसाती पानी के तेज बहाव में बह गईं।
उत्तराखंड में इन दिनों पर्यटकों की भारी भीड़ है जिससे कई बार ऐसी तस्वीर भी देखने को मिलती है जब पर्यटक मनमाने ढंग से अपने वाहन को जगह-जगह गलत तरीके से पार्क कर देते हैं। जिससे अव्यवस्था बन जाती है। लेकिन इस बार पर्यटकों को प्रकृति ने ऐसा सबक सिखाया है कि आने वाले दिनों में कोई भी पर्यटक और यहां तक की स्थानीय लोग भी गलत जगह पर पार्किंग करने से घबराएंगे।
वीडियो में आप देख सकते हैं की एक के बाद एक कई गाड़ियां पानी में बह रही है दरअसल यह वीडियो हरिद्वार के खड़खड़ी और हर की पौड़ी क्षेत्र का है जहां कुछ पर्यटकों ने अपनी गाड़ियां कड़ी में सूखी नदी में पार्क कर दी थी। लेकिन जैसे ही शनिवार को तेज बारिश हुई और नदी पानी का तेज बहाव आया तो नदी में खड़ी 8 गाड़ियां खिलौने की तरह पानी में बहती चली गई। जिसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बनाया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।