देहरादून। देवभूमि को ड्रग फ्री बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून के निर्देशों का पालन करते हुए थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को एक बार फिर कामयाबी मिली है। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने नशा तस्कर ऑन पर कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को रिस्पना पुल के पास सपेरा बस्ती से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 1 किलो 260 ग्राम अवैध गांजा भी बरामद किया गया है।
थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस एसएसपी देहरादून के निर्देशों का पालन करते हुए लगातार नशा तस्करों पर करवाई कर रही है। इसी कड़ी में नेहरू कॉलोनी पुलिस ने सपेरा बस्ती रिस्पना पुल से एक 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है युवक से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी करता है और खुद भी नशे का आदी है। फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है, और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।