देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टी बी उन्मूलन के लिए 2025 तक के लक्ष्य को पूरा करने के लिए उत्तराखंड एनएचएम निदेशक स्वाति भदौरिया की अध्यक्षता में सोमवार को राज्य स्तरीय टी.बी फोरम की बैठक का आयोजन किया। जिसमें टी.बी चैंपियन्स और सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने अनुभवों को साझा किया। एनएचएम निदेशक ने इस दौरान टी.बी के उन्मूलन के लिए सामाजिक सहभागिता को बेहद जरूरी बताया।
बैठक की अध्यक्षता कर रही एनएचएम निदेशक ने बताया की टीवी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एनएचएम उत्तराखंड ने प्रदेश में 10 हजार से अधिक निक्षय मित्रों को टी.बी रोगियों को सहयोग देने हेतु पंजीकृत किया गया है जबकि टी.बी रोग से ठीक हो चुके 130 प्रशिक्षित टी.बी. चैंपियन्स द्वारा समय-समय पर टी.बी. रोगियों की काउंसलिंग व सामाजिक जागरुकता प्रसारित किये जाने हेतु कार्य किया जा रहा है।
इसके साथ ही एनएचएम निदेशक स्वाति भदौरिया ने बैठक में मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों से निशुल्क हेल्पलाइन सेवा 104 के माध्यम से टी.बी. रोगियों से समय-समय पर फीडबैक लिया जाए जिसमें टी.बी. रोगियों के उपचार, निक्षय पोषण योजना की जानकारी ली जाए व किसी भी प्रकार की समस्या का त्वरित निवारण किया जाए।
बैठक में मौजूद टी.बी चैंपियन्स और सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एनएचएम निदेशक के समक्ष अपने अनुभवों और विचारों को साझा किया। एनएचएम निदेशक स्वाति भदौरिया ने कहा कि बैठक में जिन लोगों ने अपने अनुभवों को साझा किया है उनके अनुभव से भी टी.बी के उन्मूलन में मदद जरूर मिलेगी।