नंबर 9 अफ़गानिस्तान ने नंबर 3 दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह हराया

स्पोर्ट्स डेस्क। लगातार बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है अफगानिस्तान की टीम ने एक बार फिर दुनिया भर की टीमों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है इस बार अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे मैच में 6 विकेट से हरा दिया है अफगानिस्तान की इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज फजल फारूकी रहे जिन्होंने साथ ओवर में 35 रन देकर चार विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने। उनके अलावा टीम के तीज गेंदबाज अल्लाह गजनफर और राशिद खान ने भी मिलकर पांचवी से चटकाए।

दक्षिण अफ्रीका का शारजाह दौरा, अफगानिस्तान के साथ वन डे सीरिज

पिछले दो-तीन सालों से लगातार अच्छी क्रिकेट खेलने वाली अफगानिस्तान टीम के साथ 18 सितंबर से 22 सितंबर तक शारजाह में 3 वन डे मैच की सीरीज खेलने मेहमान बनकर पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम को पहले ही वनडे मैच में अफगानिस्तान ने जोर का झटका दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने वाले साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्कराम ने सोचा भी नहीं होगा कि उनकी टीम का हाल इतना बुरा होगा। अफ्रीका की टीम पहले वनडे मैच में पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और सिर्फ 106 रन के टीम स्कोर पर ऑल आउट हो गई। जिसमें टीम के ऑलराउंडर विआन मल्डर ने सर्वाधिक 52 रन बनाए।

107 रनों के लक्ष्य को शुरुआती झटकों के बाद किया चेज

107 रहने के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और टीम के दो विकेट 8 ओवर में ही 15 रन के टीम स्कोर पर गिर गए लेकिन मध्य के बल्लेबाजों ने छोटा और अहम योगदान देकर टीम को 26 ओवर में ही जीत दिला दी। अफगानिस्तान की इस जीत में उनके गेंदबाजों का खास योगदान रहा जिन्होंने साउथ अफ्रीका को 34 में ओवर में ही महज 106 रन पर ऑल आउट कर दिया। टीम के सबसे सफल गेंदबाज फजल फारूकी रहे जिन्होंने 7 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट लिए उनके अलावा अल्लाह गजनफर पर ने 10 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट और राशिद खान ने 8.3 ओवरों में 30 रन देखकर दो विकेट हासिल किए।

ICC ODI रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है दक्षिण अफ्रीका, 9वें पर अफ़गानिस्तान

मौजूदा समय में आईसीसी की एकदिवसीय रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे स्थान पर है जबकि अफगानिस्तान की टीम नौवें नंबर पर है। लेकिन इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने साबित कर दिया है कि उनकी बड़ी टीमों पर जीत कोई तुक्का नहीं है बल्कि यह टीम अब रैंकिंग में बड़ी-बड़ी टीमों को हराने का माडा रखती है वही जीत के साथ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने दुनिया भर की टीमों को एक नया प्रतिद्वंदी दिया है जो आने वाले समय में सभी क्रिकेट टीमों पर भारी पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *