स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल के रोमांच के बीच उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बीसीसीआई 29 अप्रैल को देहरादून के बन्नू स्कूल में आईपीएल मैच के प्रसारण के लिए फैन पार्क लगाने जा रहा है जिसमें क्रिकेट फैंस आईपीएल मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। इस फैन पार्क में आने के लिए क्रिकेट प्रेमियों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।
दरअसल आईपीएल मैच के दौरान बीसीसीआई देश के अलग-अलग शहरों में क्रिकेट प्रेमियों के लिए फैन पार्क लगाता है। जो राजधानी देहरादून में 27 और 28 अप्रैल को दोपहर और शाम के मुकाबले में लगाया जाएगा। इस साल ये आयोजन बन्नू स्कूल रेसकोर्स में होगा।
इस साल आईपीएल का 17वां सीजन खेला जा रहा है जिसने पिछले 16 सालों के कई रिकॉर्ड को तोड़ दिया है अब तक के खेले गए मुकाबले में टॉप 4 में राजस्थान रॉयल्स सबसे ऊपर है उसके बाद कोलकाता नाइट राइडर दूसरे नंबर पर तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद और चौथे नंबर पर लखनऊ सुपरजाइंट्स है। जबकि बाकी टीम में भी प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बेहतरीन खेल दिखा रही हैं।
अब तक सभी टीम अपने 8-8 मुकाबला खेल चुकी हैं जिसने रोमांच की सारी सीमाओं को तोड़ते हुए क्रिकेट प्रेमियों का काफी मनोरंजन किया है। उम्मीद है कि आगे आने वाले सभी मुकाबले में इसी तरह का रोमांच देखने को मिलेगा।