शहीद दिवस पर विभिन्न संगठनों ने किया भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को याद

हरिद्वार। शनिवार 23 मार्च को शहीद दिवस के मौके पर इंकलाबी मजदूर केंद्र प्रगतिशील महिला एकता केंद्र बेल मजदूर ट्रेड यूनियन फूड्स श्रमिक यूनियन और एवरेडी मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों ने भगत सिंह चौक पर इकट्ठा होकर भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को याद किया।

शनिवार सुबह करीब 7 बजे सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भगतसिंह के विचारों पर पोस्टर प्रदर्शनी व बुक स्टाल लगायी इसके बाद 11 बजे भगत सिंह चौक पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इसके बाद शाम 4 बजे के बाद पोस्टर प्रदर्शनी व बुक स्टाल लगाने के साथ साथ जुलूस व नुक्कड़ सभा के माध्यम से भी भगतसिंह के विचारों का प्रचार प्रसार किया गया।

वही सभी कार्यक्रमों में शहीदों को याद करते हुए कुछ वक्ताओं ने कहा कि 100 साल पहले भारत को अंग्रेजी शासन से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आजादी जरूर मिली थी यकीन आज भी देश पूंजीपतियों की गिरफ्त में है वक्ताओं ने कहा कि देश के मजदूरों, किसानों और नौजवानों को यह बात समझनी होगी कि जब तक पूंजीवाद, साम्राज्यवाद रहेगा तब तक मेहनतकशों की गुलामी बरकरार रहेगी। जिसे मिटाने के लिए जाति, धर्म और भेद-भाव मिटा कर पूंजीपतियों के खिलाफ एक होना होगा और देश में क्रांति लानी होगी।

वक्ताओं ने यह भी कहा कि पूंजीपति व्यवस्था हिटलर की तरह तानाशाही कायम कर अल्पसंख्यकों, दलित वंचितों पर अत्याचार कर रही है। ऐसे में मजदूरों मेहनतकशों को भगतसिंह के बताएं रास्ते पर चलना होगा। जिससे पूंजीवाद, साम्राज्यवाद और फासीवाद से मुक्ति मिलेगी।

कार्यक्रम में इंकलाबी मजदूर केंद्र के पंकज कुमार, विजय, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र से नीता, दीपा, नीशा, मालती, प्रीती ,पूनम, गौरनावी व भेल मजदूर ट्रेड यूनियन से राजकिशोर, अवधेश कुमार, नीशू कुमार, सत्यवीर, रंजन मुंडा, गुलशन,राजीव तथा फूड्स श्रमिक यूनियन आईटीसी के सिंहऔर एवरेडी मजदूर यूनियन से अनिल रावत आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *