देहरादून। बांग्लादेश में हुई हिंसा के दौरान कट्टरपंथियों ने कई हिंदू परिवारों पर हमले किए हैं जिम कई हिंदुओं की मौत भी हुई है जबकि कई अपनी जान बचाकर भागने में भी कामयाब रहे हैं लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि बांग्लादेश में हिंसा के दौरान हिंदुओं पर लगातार हमले हुए हैं। हालांकि मोहम्मद यूनुस के बांग्लादेश में अंतरिम सरकार की कमान संभालने के साथ ही उन्होंने कट्टरपंथियों से अपील की है कि हिंदुओं पर हमले न करें।
बांग्लादेश में हुए हिंदू परिवारों पर हमले की भारत में कई नेताओं ने निंदा की है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बांग्लादेश में हुई हिंसा में हिंदू परिवारों पर हुए हमले पर दुख जताया है मुख्यमंत्री ने कहा कि जो तस्वीर बांग्लादेश से आ रही है वह काफी डराने वाली हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिंदुओं पर बांग्लादेश में हुए हमलों पर विपक्ष को भी जमकर घेरा है मुख्यमंत्री ने कहा कि “देश में छोटे-छोटे मुद्दों पर जो विपक्ष राजनीति करता है कैंडल मार्च निकलता है और कभी-कभी पदयात्रा भी निकलता है वह बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हम लोग पर चुप है ना ही कोई कैंडल मार्च निकाल रहा है और ना ही कोई पैदल यात्रा”।