टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश से बुरी तरह हारा पाकिस्तान, रैंकिग में भी नुकसान

स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेली जा रही बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज में इतिहास रचते हुए बांग्लादेश ने मेजबान पाकिस्तान को 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया है। बांग्लादेश ने इस जीत के साथ अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार एक से ज्यादा टेस्ट मैच की सीरीज में विदेशी धरती पर किसी टीम को क्लीन स्वीप किया है जबकि पाकिस्तान को बांग्लादेश ने अब तक के क्रिकेट इतिहास में पहली बार सीरीज में हराया है।

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की और पाकिस्तान को पहली पारी में महज 274 रनों पर ढेर कर दिया। हालांकि पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए बांग्लादेश की पारी को 262 रनों पर समेट कर 12 रनों की मामूली लीड हासिल कर ली लेकिन बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों हसन महमूद और नाहिद राणा की शानदार गेंदबाजी ने पाकिस्तान को 172 रनों पर ऑल आउट करके बांग्लादेश की जीत का रास्ता आसान कर दिया इसके बाद चौथी पारी में 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम के टॉप ऑर्डर और मध्यक्रम बल्लेबाजों ने टीम को 6 विकेंटो से जीत दिला दी।

सीरीज के शुरूआती टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश ने की थी शानदार जीत दर्ज

21 अगस्त से शुरू हुई पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तान के मध्यक्रम बल्लेबाज सौद शकील (141) और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (171) की शानदार बल्लेबाजी के चलते टीम का स्कोर 400 के पर कर दिया लेकिन कप्तान शान मसूद ने टीम के इस स्कोर पर पारी घोषित कर दी और कप्तान की यही चूक उनकी हार की भी वजह बनी।

पहली पारी पाकिस्तान ने 448 रनों पर घोषित की जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने अपनी पहली पारी में मुशफिकुर रहीम के शानदार 191 और लिटन दास, मेहंदी हसन मेराज और ओपनर बल्लेबाज शाहदाब इस्लाम के अर्धशतक की बदौलत 565 रन बनाकर पाकिस्तान की पहली पारी के आधार पर 117 रनों की महत्वपूर्ण लीड ले ली और दूसरी पारी में अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को 146 रनों पर ऑल आउट करके जीत के लिए मिले लक्ष्य को 7 वें ओवर में चेज करके पहला टेस्ट जीत लिया।

पाकिस्तान को मिली हार के बाद टेस्ट रैंकिंग में भी हुआ नुकसान

अपने घर में ही बांग्लादेश के हाथों दो टेस्ट बैच की सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान को टेस्ट रैंकिंग में भी बड़ा नुकसान हुआ है। हिसार के बाद पाकिस्तान छठे नंबर से खिसक कर बांग्लादेश से एक स्थान ऊपर आठवें नंबर पर पहुंचा है जबकि पाकिस्तान की हार का फायदा वेस्टइंडीज और श्रीलंका को हुआ है दोनों टीम में एक-एक स्थान ऊपर छठे और सातवें नंबर पर आ गई है जबकि पाकिस्तान पर जीत के बाद भी बांग्लादेश की टीम अपने नए स्थान पर बरकरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *