हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ के 29 पर स्थापना दिवस, महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200 की जयंती और गुरुकुल के संस्थापक स्वामी दर्शनानंद जी की जयंती के अवसर पर पतंजलि योगपीठ परिवार हरिद्वार को शिक्षा के क्षेत्र में नई सौगात देने जा रहा है। शनिवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आयुर्वेद से जुड़ी इस चिकित्सा पद्धति को दुनियाभर में पहुंचाने के लिए 500 करोड़ की लागत से पतंजलि योगपीठ द्वारा बनाए गए पतंजलि गुरुकुलम और आचार्यकुलम का शिलान्यास करेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ पूज्य लक्ष्मण गुरु जी महाराज, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, एमिटी ग्रुप चेयरमैन डॉ अशोक चौहान और एमडीएच ग्रुप के चेयरमैन राजीव गुलाटी भी पतंजलि योगपीठ के इस शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए हरिद्वार पहुंचेंगे इसके अलावा शिलान्यास समारोह कार्यक्रम में हरिद्वार के सभी पूज्य आचार्य महामंडलेश्वर संत महात्मा और संन्यासी महापुरुष की भी मौजूदगी रहेगी।
आपको बता दें कि गुरुकुल के संस्थापक स्वामी दर्शनानंद जी ने 118 वर्ष पूर्व तीन बीघा भूमि पर तीन ब्रह्मचारी तथा तीन चवन्नी से शुरू किए जा रहे गुरुकुल का नाम स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर रखा जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम लिखने जा रहे गुरुकुल में आधुनिक शिक्षा और श्रेष्ठतम प्राचीन विद्या दोनों का संगम होगा। हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत सहित कम से कम विश्व की पांच भाषाओं का ज्ञान गुरुकुलम और आचार्यकुलम में शिक्षा लेने वाले बच्चों को कराया जाएगा। वही पतंजलि गुरुकुलम और आचार्य कुलम की सुरक्षा में चौहान समाज के लोगों की भूमिका को देखते हुए इस परिसर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी जबकि गुरुकुल में एक कम्युनिटी सेंटर बनाने का भी प्रस्ताव है जिससे हरिद्वार के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।