ब्यूरो रिपोर्ट। 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी जिसके 9 साल बीत जाने के बाद पीआईबी ने 100 शहरों की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी जारी की है। जिसमें दावा किया गया है कि 100 शहरों में स्मार्ट सिटी का 89 फ़ीसदी कम पूरा किया जा चुका है। जबकि 11 फ़ीसदी कम अभी भी जारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का संकल्प लिया था। जिसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट 9 साल पूरे होने के बाद जारी की गई है। जिसमें बताया है कि इस प्रोजेक्ट के लिए 1 लाख़ 64 हजार 158 के 8013 छोटे छोटे प्रोजेक्ट निकल गए थे जिसमें से 1 लाख 43 हज़ार 948 करोड़ के 7167 प्रोजेक्ट पूरे कर लिए गए हैं जबकि अभी भी 20 हज़ार 200 करोड़ के 856 प्रोजेक्ट का काम चल रहा है।
देहरादून को भी स्मार्ट सिटी के लिए चुना गया था जिसका काम अभी भी है अधूरा
देश के जिन 100 शहरों को प्रधानमंत्री ने स्मार्ट सिटी बनाने का संकल्प लिया था उसमें उत्तराखंड के देहरादून को भी चुना गया था। जिसका काम पिछले 6 सालों से चल रहा है लेकिन अभी तक देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना पूरा नहीं हो सका है। इस दौरान स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों को भी कई बार बदल गया है कार्यदाई संस्थाओं पर भी कार्रवाई हुई है और काम पूरा करने के लिए कई बार डेडलाइन बदली गई है बावजूद इसके अभी तक स्मार्ट सिटी का काम पूरा नहीं हो सका है।