जनता की नाराज़गी को रुद्रपुर से कम करेंगे पीएम, चुनाव प्रचार में उतरेंगे पार्टियों के शीर्ष नेता

देहरादून। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह से पूर्ण कर दी गई है पांचो लोकसभा सीटों पर अलग अलग दलों के 55 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जिनमें से सबसे ज्यादा हरिद्वार लोकसभा सीट पर 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं हालांकि प्रदेश में सभी पांच सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियां पूरी कर चुका है मतदाता नामावली तैयार कर ली गई है और 11729 बूथ भी तैयार कर लिए गए हैं।

नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों अब पूरी तरह से चुनाव प्रचार में जुड़ गई है 2 अप्रैल मंगलवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में रैली करने के साथ ही चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ करेंगे। जबकि प्रधानमंत्री के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी डंडा उत्तराखंड प्रवास पर आ रहे हैं जो 3 अप्रैल को पिथौरागढ़ में एक रैली को संबोधित करेंगे जबकि देहरादून में चुनाव प्रबंधन समिति के साथ एक बैठक करेंगे इसके बाद 4 अप्रैल को विकास नगर और हरिद्वार में भी रैली और रोड शो करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस भी चुनाव प्रचार में जुटी हुई है पौड़ी हरिद्वार अल्मोड़ा नैनीताल और टिहरी सीटों पर चुनाव प्रचार किया जा रहा है जबकि कांग्रेस के कई केंद्रीय नेता आने वाले दिनों में पांचों सीटों पर लोकसभा उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन करके चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही उत्तराखंड में जनसभा कर चुके हैं जबकि आने वाले दिनों में भी मल्लिकार्जुन खड़गे से समय लिया जा रहा है उनके अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे।

टिहरी संसदीय क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और पूर्व सैनिकों में तकरार

अब तक भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के सभी उम्मीदवार अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं और लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। लेकिन इस जनसंपर्क अभियान में भाजपा की टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह को जनता के भारी रोष का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में मसूरी विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह के समर्थन में जनसंपर्क अभियान के दौरान पूर्व सैनिकों के विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि भारतीय जनता पार्टी क्या कहना है कि जो व्यक्ति लोगों के बीच काम करता है उसे कभी-कभी विरोध का सामना भी करना पड़ता है।

2 thoughts on “जनता की नाराज़गी को रुद्रपुर से कम करेंगे पीएम, चुनाव प्रचार में उतरेंगे पार्टियों के शीर्ष नेता

  1. This service is perfect for boosting your local business’ visibility on the map in a specific location.

    We provide Google Maps listing management, optimization, and promotion services that cover everything needed to rank in the Google 3-Pack.

    More info:
    https://www.speed-seo.net/ranking-in-the-maps-means-sales/

    Thanks and Regards
    Mike Alsopp

    PS: Want a ONE-TIME comprehensive local plan that covers everything?
    https://www.speed-seo.net/product/local-seo-bundle/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *