चंद घंटों बाद शुरू होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह वीवीआईपी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू

अयोध्या। महज चंद घंटे बाद अयोध्या के श्री राम मंदिर में रामलीला की मूर्ति स्थापित करने का प्राण प्रतिष्ठा समरोह शुरू होगा जिसमे देश और दुनिया के कई वीआईपी शिरकत करेंगे। एक अनुमान के मुताबिक अयोध्या में 100 से ज्यादा वीवीआईपी पहुंचने की उम्मीद है जो विमान से लखनऊ अयोध्या और वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इन वीवीआईपी मेहमानों के आने का सिलसिला रविवार से ही शुरू हो गया। को कई में रविवार को कई मेहमान लखनऊ पहुंच चुके हैं जहां से वह अयोध्या पहुंचेंगे।

अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की स्थापना के साक्षी बनने के लिए देश और दुनिया से कई बड़े मेहमान अयोध्या पहुंचने वाले हैं जबकि रविवार को इनमें से कई मेहमान लखनऊ पहुंच भी चुके हैं। रविवार को श्री श्री रविशंकर, दुनिया के जाने-माने उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल, जिंदल स्टील ग्रुप के एमडी सज्जन जिंदल, रेमंड ग्रुप के एमडी गौतम हरी सिंघानिया, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, म्यूजिक डायरेक्टर शंकर महादेवन, के साथ कई बड़े चेहरे अयोध्या पहुंच चुके हैं।

अयोध्या में हो रही इस भव्य आयोजन के लिए उद्योग जगत राजनीतिक जगत बॉलीवुड टॉलीवुड और दुनिया के कई बड़े नामी चेहरे सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या पहुंच जाएंगे। प्रशासन भी इन मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। अयोध्या एयरपोर्ट पर आने वाले सभी मेहमानों के हवाई जहाज को खड़े करने की जगह कम पढ़ते देख अयोध्या एयरपोर्ट प्रशासन ने लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट पर मेहमानों के हवाई जहाज खड़े करने का फैसला किया है।

एक अनुमान के मुताबिक विमान से आने वाले करीब 100 से ज्यादा वीवीआईपी मेहमानों के हवाई जहाज को लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी एयरपोर्ट पर खड़ा करने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही गोरखपुर और कानपुर एयरपोर्ट को भी काम में लाया जा सकता है। सभी मेहमानों के एयरपोर्ट से अयोध्या तक आने के पूरे रास्ते को सजाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *