राजकोट टेस्ट:- शुरुआती झटकों के बाद संभला भारत, पहले दिन 326/5

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में शुरुआती सको के बाद भारत ने संभालते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान रोहित शर्मा के शतक और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के नाबाद शतक की बदौलत पांच विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं।

भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पांच टेस्ट मैच सीरीज का तीसरा टेस्ट गुरुवार को राजकोट में शुरू हुआ जिसमें मेहमान टीम इंग्लैंड ने टॉस जीतकर मेजबान भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल महज 10 रन बनाकर तेज गेंदबाज मार्क वुड का शिकार बने जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरे शुभमन गिल भी इस सीरीज में दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हो गए उन्हें भी मार्क वुड ने विकेट के पीछे कैच करा कर पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद चौथे नंबर पर फ्रिज पर आए रजत पाटीदार भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके और महज 5 रन बनाकर स्पिनर टॉम हार्टले का शिकार बने। पहले सेशन में तीन विकेट गिर जाने के बाद मुश्किल में पड़ी टीम इंडिया को सहारा देना देने के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे रविंद्र जडेजा ने संभलकर बल्लेबाजी की और कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर दोहरी शतकीय साझेदारी की। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाते हुए 131 रनों की पारी खेलकर मार्क वुड का तीसरा शिकार बने।

चाय कल के बाद कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद फ्रिज पर उतरे डेब्युटन सरफराज खान ने मैदान में मौजूद सभी दर्शकों को एंटरटेन करना शुरू किया और इंग्लैंड के गेंदबाजों पर जमकर बरसे हालांकि दिन का खेल खत्म होने से चंद मिनट पहले ही दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से सरफराज खान रन आउट हो गए लेकिन टेस्ट मैच के डेब्यू में उन्होंने 66 गेंद में 93.94 की औसत से 62 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा, ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा के शतकों और सरफराज खान के शानदार अर्धशतक के दम पर पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत के स्कोर बोर्ड पर 326 रन हो गए हैं जबकि अभी भी उसके पांच विकेट बाकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *