हरिद्वार के रोशनाबाद कोर्ट और कलेक्ट्रेट परिसर में देखिए हाथी का उत्पात

हरिद्वार। हरिद्वार के कलेक्ट्रेट भवन और जिला न्यायालय परिसर में अक्सर जंगली जानवर राजाजी नेशनल पार्क से भटककर आ जाते हैं बुधवार को भी कलेक्ट्रेट और जिला न्यायालय परिषद में एक व्यस्क हाथी राजा जी नेशनल पार्क की सीमा से भटक कर पहुंच गया जिसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग कर्मियों ने हवाई फायरिंग करते हुए घंटो मशक्कत के बाद हाथी को जंगल में खदेड़ दिया।

वीडियो।

दरअसल बुधवार दोपहर वनकर्मीयों को सूचना मिली थी कि कलेक्ट्रेट परिसर में हाथी घुस आया है जिसको रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने हाथी को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग शुरू कर दी। हवाई फायरिंग से घबराया हाथी परिसर में इधर से उधर दौड़ने लगा जिससे वहां मौजूद लोगों की भी सांसे अटकी रही इस दौरान हाथी ने जंगल वापस जाने की जद्दोजहद में कोर्ट परिसर के मेनगेट और एक दीवार को तोड़ दिया। वन कर्मियों की घंटो की मशक्कत के बाद आखिरकार वन कर्मियों ने हाथी को राजा जी नेशनल पार्क में खदेड़ दिया। लेकिन जब तक हाथी कलेक्ट्रेट भवन और कोर्ट परिसर में रहा लोगों के में भी अफरा तफरी का माहौल रहा।

हरिद्वार के कलेक्ट्रेट, आरटीओ, जिला कारागार, पुलिस लाईन और कोर्ट परिसर रोशनाबाद में राजाजी नेशनल पार्क की सीमा से सटा हुआ है ऐसे में आए दिन जंगली जानवरों जैसे हाथी, गुलदार, बाघ और नीलगाय कभी भी इन इलाकों में घुस जाते हैं और घंटा जंगल में जाने के लिए छटपटाते रहते हैं इस दौरान कई बार कुछ लोगों को जंगली जानवरों ने घायल भी किया है हालांकि इस क्षेत्र में वन कर्मियों की लगातार गश्त इन हादसों को थोड़ा कम भी करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *