हरिद्वार। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशों का पालन करते हुए हरिद्वार की थाना श्यामपुर पुलिस ने नए साल पर दर्ज किए गए गैंगस्टर एक्ट के मामले में नामजद तो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्त गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। दोनों अभियुक्त उत्तराखंड की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के निवासी हैं जो आदतन अपराध किया करते थे।
आपको बता दें कि नए साल के पहले ही दिन पूरे हरिद्वार में गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे पंजीकृत किए गए थे जिन पर विवेचना करते हुए थाना श्यामपुर ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है इस कार्रवाई के क्रम में अभियुक्त ही गिरफ्तारी के लिए विवेचन निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने धारा 55 सीआरपीसी के नोटिस का संज्ञान लेते हुए अभियुक्त हुकुम सिंह और अब्दुल कादिर को उनके घरों पर दविश देकर हिरासत में लिया है जबकि जिन अन्य अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए भी दबिशें दी जा रहे हैं।