भराड़ीसैंण/गैरसैंण। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन श्रीनगर के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उन्हें राखी बांधी इसके अलावा इन सभी बहनों ने विधानसभा स्पीकर रितु खंडूरी भूषण और विधायको के साथ-साथ मीडिया कर्मियों से भी मुलाकात की।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों के साथ 10 भाइयों ने भी विधानसभा सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष, विपक्ष और सत्ता पक्ष के नेताओं से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सभी भाई बहनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लक्ष्मी नारायण का चित्रण भी भेंट किया। वही सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री और बाकी नेताओं को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के माउंट आबू स्थित मुख्य कार्यालय आने का भी निमंत्रण दिया।
विश्वविद्यालय परिवार का मानना है कि रक्षाबंधन का त्यौहार रक्षा और बंधन दो महत्वपूर्ण शब्दों से मिलकर बना है इसके पहले शब्द रक्षा का अर्थ है प्रिय प्रभु के भाव को ध्यान में रखते हुए दूसरों की रक्षा करते हुए अवगुणों से दूर रखना जबकि दूसरे शब्द बंधन का अर्थ है प्रेमभाव से एक दूसरे के साथ जुड़े रहना। दरअसल प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लंबे समय से मानव जाति के उत्थान के लिए काम कर रहा है जिसमें शिक्षा दीक्षा के साथ-साथ योग और अन्य क्षेत्र भी शामिल हैं।