देहरादून। छठी गढ़वाल राइफल्स के 62वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गढ़वाल राइफल्स के शाहिद जवानों को भी श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में मौजूद गढ़वाल राइफल्स के अधिकारियों और जवानों के परिवारों को संबोधित करते हुए सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि जब भी उन्हें सेवा के किसी कार्यक्रम में बुलाया जाता है तो वो वहां एक मंत्री के तौर पर नहीं बल्कि एक सैनिक के तौर पर जाते हैं।
कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने सैनिकों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रही सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार सैनिकों और उनके परिवारों के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 26 सैनिक आश्रितों को सरकारी नौकरी दी है और सरकार ने पिछले दिनों ही वीरता और ग़ैर वीरता पदक धारको को मिलने वाली सम्मान राशि को भी कई गुना बढ़ाया है।
अपने संबोधन में सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है इसीलिए अमर शहीदों की याद में सरकार देहरादून के गुनियालगाँव में भव्य सैन्यधाम भी बना रही है। कार्यक्रम में अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सभी वीर सैनिकों को नमन करते हुए अमर शहीदों की वीर नारियों हेमलता जोशी, उमा देवी, सरिता रावत, राजकुमारी को शॉल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।