स्पोर्ट्स डेस्क। तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच टाई होने के बाद दूसरे मैच में श्रीलंका ने भारत को 32 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 241 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में भारत की पूरी टीम 208 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और श्रीलंका ने इस मैच को 32 रनों से जीत लिया। इस जीत में श्रीलंका के स्पिनर जैफ्री वंदरसे ने 6 विकेट झटके जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
श्रीलंका के कोलंबो में प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में जो विकेट खोकर 240 रन बनाए। श्रीलंका के लिए आविष्का फर्नांडो और कमेन्दु मेंडिस ने 40-40 रन बनाए जबकि दिनुथ वेल्लालागे ने 39 और कुशल मेंडिस ने 30 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 3 कुलदीप यादव ने 2 और मौ. सिराज और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला।
97 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बाद भी हारी टीम इंडिया

241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद अच्छी रही टीम के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद विकेट ताश के पत्तों की तरह गिरते गए। हालांकि इस रन चेज में अक्षर पटेल ने 44 रन बनाकर भारत को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन उनके विकेट गिरने के बाद क्रीज पर कोई भी बल्लेबाज ठीक नहीं पाया और भारत इस मैच को 32 रनों से हार गया।
श्रीलंका के स्पिनर जैफ्री वंदरसे और कप्तान चरिथ असलंका ने गेंदबाजी के दम पर जीता मैच

दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 13.2 ओवरों में 97 रन जोड़कर टीम को विस्फोटक शुरुआत दी लेकिन श्रीलंकाई स्पिनर जैफ्री वंदरसे (6-33) और कप्तान चरिथ असलंका (3-20) की खतरनाक गेंदबाजी ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों की एक ना चलने दी और दोनो ने टीम इंडिया के 9 विकेट लेकर श्रीलंका को पहली जीत दिला दी।